सीवान : काजल ने इंटर परीक्षा में 410 अंक प्राप्त कर किया परिवार व समाज का नाम रोशन

सीवान || जिले के पचरुखी प्रखंड के गम्हरिया गांव निवासी और आरबीजीआर कॉलेज महाराजगंज की छात्रा काजल कुमारी ने बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा में 410 अंक प्राप्त कर अपने महाविद्यालय समेत अपने गांव व माता-पिता का नाम रोशन किया है.
बता दें कि काजल शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है. उसने सीबीएसई बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में भी 85. 6% नंबर प्राप्त किया था. वह वर्ग सातवीं से ही उमाशंकर चम्पा देवी डीएवी महाराजगंज की छात्रा रही है.
काजल के पिता पत्रकार के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करते है तो माता जी गृहणी है. आगे चलकर काजल डॉक्टर बन अपने समाज की सेवा करना चाहती है. (ब्यूरो रिपोर्ट).