सीवान : महाराजगंज में प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों ने किया खाद्य सामग्री का वितरण
सीवान में कोरोना वायरस को लेकर लगे देशव्यापी लॉकडाउन में गरीब, मजदूर और असहायों की मदद के लिए राजनीतिक दलों और समाजसेवियों के बाद अब पत्रकार भी आगे आ गए हैं. बुधवार को सीवान प्रेस क्लब के बैनर तले जिले के पत्रकारों ने महाराजगंज अनुमंडल में जाकर गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया.
बता दें कि बुधवार को सीवान प्रेस क्लब के अध्यक्ष कैलाश कश्यप के नेतृत्व में तीन चार पहिया गाड़ियों से जिले के पत्रकारों का एक दल राहत सामग्री लेकर महाराजगंज प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश अनल और वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद रंजन के पास पहुंचा, जहां मौजूद अनुमंडल के अन्य सभी पत्रकारों के सहयोग से करीब एक सौ से ज्यादा गरीब और असहाय लोगो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. इस वितरण के दौरान पत्रकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा और सर्वप्रथम सभी लोगों को मास्क देने के साथ-साथ सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज कराया फिर उन्हें चावल, दाल, आटा, तेल, मसाला व नमक व सब्जी से भरे राशन के थैले को वितरित किया.
मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव, चंदन कुमार बंटी, निरंजन कुमार, सुरेन्द्र कुमार, नजरे आलम, साकिब अहमद, अनूप कुमार, पौरुष कुमार, अफजल अनवर उर्फ सोनू, श्याम सुंदर, प्रियांशु कुमार एवं साहिल कुमार सहित महाराजगंज के कई पत्रकार मौजूद रहें. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.