Abhi Bharat

सीवान : जिले के ज्ञानेश विशिष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह में होगें सम्मानित

नवीन सिंह परमार

शैक्षणिक क्षेत्र में हमेशा अपने उपलब्धियों के लिए जाने-जानेवाले सीवान के रेकॉर्ड में गुरुवार को एक और उपलब्धि दर्ज होने जा रही है. सीवान के असांव थाना क्षेत्र के पचबेनिया निवासी डाक्टर शिवाकांत उपाध्याय के पुत्र ज्ञानेश उपाध्याय को उनकी विशिष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए गुरुवार को वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह में सम्पूर्ण स्नातकोत्तर वर्ग में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु कुलाधिपति पदक, स्वर्गीय महाराजा विभूतिनारायण सिंह स्वर्ण पदक, बीएचयू पदक तथा महामहोपाध्याय गोपीनाथ कविराज स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.

गौरतलब है कि ज्ञानेश काशी के प्रसिद्ध विद्वान वेदमूर्ति आचार्य जयकृष्ण दीक्षित के शिष्य व प्रसिद्ध वैदिक विद्वान प्रोफेसर पतञ्जलि मिश्र के निर्देशन में “वेदों में निरूपित गो तत्व एवं गव्य विमर्श” विषय पर अभी शोध कर रहे है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 98 वें दीक्षांत समारोह में शास्त्री ( स्नातक ) वर्ग में पूरे विश्वविद्यालय में सर्वोच्च प्रदर्शन करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया था.

गुरुवार को ज्ञानेश को मिलने वाले इस सम्मान से उनके परिवार सहित सीवान के शैक्षणिक जगत में खुशी की लहर है. इस मौके पर उनके पिता व प्रख्यात होमियोपैथी चिकित्सा डाक्टर शिवाकांत उपाध्याय ने कहा कि ज्ञानेश का यह उपलब्धि पूरे सीवान के लिए गौरव का विषय है.

You might also like

Comments are closed.