Abhi Bharat

सीवान : सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले अच्छे लोगों को मिला गुड सेमेरिटन पुरस्कार

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/QKr_c95OZAI

सीवान में सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा गुड सेमेरिटन पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले में सामाजिक स्तर पर अच्छे काम करने वाले और पुलिस व प्रशासन की मदद करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया.

बता दें कि सेमेरिटन पुरस्कार के लिए चयनित लोगों को खुद एसपी नवीन चंद्र झा और डीएम सुश्री रंजीता ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही उन्हें गुड सेमेरिटन का प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. जिले में ऐसे पांच लोगों को चयनित कर उन्हें सम्मानित और प्रशस्ति पत्र दिया गया. जिनमे गुड्डू बासफोर, अवध बिहारी यादव, वीरेंद्र कुशवाहा, गौतम यादव और मो मोबीन शामिल हैं.

इस मौके पर एसपी और डीएम ने कहा कि सबसे ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना में होती है, लेकिन समाज में अभी सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूकता में काफी कमी है. लिहाजा, लोग ऐसी घटनाओं में मदद को सामने नहीं आते. लेकिन पुलिस और प्रशासन की पहल पर धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता आ रही है. आज वैसे ही जागरूक लोगों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जो लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को मदद करते हैं, उन्हें अस्पताल पहुंचाते हैं, साथ ही उन्हें रक्तदान आदि सेवा भी देते हैं. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्ण मोहन सिंह, एमवीआई आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.