Abhi Bharat

सीवान : हुसैनगंज के बडरम में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित

उज्ज्वल कुमार

https://youtu.be/sWyFqmvQzro

सीवान के हुसैनगंज प्रखंड के बडरम गांव में रविवार को मुफ्त विशाल हेल्थ कैंप लगाया गया. जिसमें लगभग 350 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया.

बता दें कि लगभग 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मुफ्त जांच के साथ साथ मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी मुहैया कराई. चिकित्सकों में डॉ मनजीत रंजन, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ मुमताज अहमद, डॉ मोहम्मद अली खान, डॉ मंजूर अलम, डॉ अजहर मुमताज, डॉ मसरूम आलम, डॉ मिताली कुमारी व डॉ लाल पैथ लैब शामिल रहें.

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर सिंह, शिक्षक शमशाद अली सहित अनूप ठाकुर, चंदन कुमार, राजकुमार मांझी, राघो प्रसाद, आजाद मंसूरी, प्रमोद कुमार आदि की सहभागिता रही. ग्रामवासियों ने इस सराहनीय कार्य हेतु स्थानीय मुखिया व चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त किया.

You might also like

Comments are closed.