Abhi Bharat

सीवान : सुता मिल में फुआ-फूफा के घर रहकर पढ़ने वाले पौरुष और निहारिका इंटर की परीक्षा में प्रथम

राहुल कुमार सिंह

सीवान में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आते हीं परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. लगभग सभी छात्र-छात्राएं फर्स्ट डिविजन आए हैं. उसी कड़ी में रामप्रसाद की पुत्री निहारिका कुमारी और पुत्र पौरूष कुमार ने भी फर्स्ट डिविजन लाकर पूरे परिवार में खुशहाली ला दिया है.

बता दें कि निहारिका कुमारी और पौरुष कुमार अपने बुआ और अपने फूफा राजेश्वर प्रसाद के घर सुता मिल में रहकर पढ़ाई किए हैं. इन दोनों के फर्स्ट डिवीजन आने से राजेश्वर प्रसाद काफी हर्षित हैं. उन्होंने कहा कि मैट्रिक में भी यह दोनों फर्स्ट आए थे और इंटर में भी यह दोनों फर्स्ट आये, आज मेरा इन लोगों के ऊपर समय देना पूरा हो गया. राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह दोनों बच्चे जब तीन माह के थे तभी मेरे पास आ गए थे. इन दोनों के फर्स्ट डिवीजन आने से पूरे कॉलोनी के लोग काफी खुश हैं.

निहारिका का रौल नंबर 19010033 है. वहीं पौरुष का 19030317 जो दरोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज के छात्र और छात्राएं है. उल्लेखनीय है कि दरोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज के छात्र पौरुष कुमार ने 407 नंबर लाकर इंटर परीक्षा आर्ट्स में कॉलेज टॉपर हुआ हैै. वहीं निहारिका कुमारी ने 333 नंबर साइंस में पाकर फर्स्ट डिवीजन आयी है. इन दोनों की इस उपलब्धि पर उनके परिजन दोनों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिए. इस मौके पर आशा देवी, निर्मला देवी, उर्मिला तिवारी, शम्भू नाथ तिवारी और निरंजन कुमार मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.