Abhi Bharat

सीवान : जैविक खेती कर स्वयं के रोजगार से खुश हैं किसान मुकेश कुमार

सीवान || बड़हरिया प्रखंड में सद्भावना सब्जी उत्पादन कृषक हित समूह ग्राम मालिक टोला पंचायत कैलगढ़ दक्षिण के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैविक खेती करके काफी खुश हैं. उन्होंने जैविक खेती के माध्यम से न सिर्फ हरी सब्जियां उगाई गई बल्कि स्वरोजगार का एक आयाम भी प्रस्तुत किया है.

इस संबंध में बड़हरिया कृषि विभाग के प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि भीषण चिलचिलाती गर्मी और धूप में भी शिक्षित बेरोजगार किसान मुकेश कुमार के द्वारा अपनी पांच एकड़ जमीन में जैविक सब्जी जैसे गोभी, लौकी, खीरा, शिमला मिर्च आदि की खेती करके लाखों रुपए कमा रहे हैं. मुकेश कुमार पहले शिक्षित बेरोजगार थे अब स्वयं जैविक खेती करके रोजगार कर रहे हैं.

वहीं किसान मुकेश कुमार ने बताया कि चिलचिलाती धूप और गर्मी में बहुत दिक्कत से सब्जी का उत्पादन हो रहा है. सब्जी की खेती करना सामान्य किसान के बस का नही है, क्योंकि इतनी गर्मी में नलकूप का जलस्तर भी नीचे चला गया है. नमी बनाए रखने के लिए प्रति दिन सब्जी की सिंचाई करना पड़ रहा है. साथ में जंगली जानवर, सुअर, बंदर और घोपड़ास से भी सब्जी की खेती को बचाने के लिये किसान को खेतो में रहना और पहरेदारी करना पड़ता है, जो बहुत मुश्किल काम है. किसान मुकेश कुमार ने बताया कि कड़ी मेहनत करने के बाद मेरे फार्म से सब्जी का अच्छा उत्पादन हो रहा है. मेरी सब्जियां खरीदने सीवान के व्यापारी मेरे पास आते हैं और उचित मूल्य देकर मेरे से सब्जी पिकअप अथवा टैंम्पु गाड़ी से सीवान मंडी मे ले जा कर बेचते हैं. उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा सिंचाई के लिए बिजली का कनेक्शन लिया गया है और कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर इलेक्ट्रिक पंपसेट ले कर उसी से सिंचाई की जाती है. उन्होंने बताया कि सब्जी की सिंचाई में पानी की बचत के लिए ड्रिप (टपका) और स्प्रीकलर (फौहारा) का प्रयोग किया जाता है, जिससे खर्चा बहुत कम आता है. अभी तक मेरे द्वारा एक रुपए का भी डीज़ल नही खरीदा गया है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply