Abhi Bharat

सीवान : मशहूर टीवी कलाकार रीना रानी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने किया रक्तदान

नागेन्द्र तिवारी

आज दुनिया के हर क्षेत्र और हर विषय में महिलाएं बेहतर प्रदर्शन कर रही है. यह केवल कहने का विषय नहीं है बल्कि सोमवार को सीवान में महिलाओं ने कर के दिखाया दिया की वह केवल जीवनदायिनी माता ही नहीं बल्कि आवश्यकता पड़ने पर आगे बढ़ कर पीड़ित मानवता की सेवा व रक्तकमी से पीड़ित लोगों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान भी कर सकती है. सोमवार, 22 अक्टूबर की यह तिथि सीवान के इतिहास में अपने को स्वर्ण अक्षरों दर्ज कर लिया. जब सीवान ब्लड डोनर क्लब के तत्वावधान में दर्जनों महिलाएं अपने घर की दहलीज से बाहर निकल कर स्वैच्छिक रक्तदान किया.

बता दें कि यूनाइटेड सिस्टर्स फाउंडेशन की पिंकथाॅन डे मैराथन टीम की दर्जनों सदस्यों ने सोमवार को मशहूर टीवी व फिल्म कलाकार एवं प्रसिद्ध धारावाहिक निमकी मुखिया की मुख्य कलाकार रीना रानी व प्रसिद्ध महिला पत्रकार रूही रानी सिंह के नेतृत्व में सीवान की दर्जनो महिलाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर के एक इतिहास रच दिया. इस मौके पर सीवान ब्लड डोनर क्लब के संयोजक नीलेश वर्मा नील ने बताया कि सोमवार को रक्तदान करने वाली महिलाओं में कुमारी आराधना,नीलम मिश्रा,
सीमा तिवारी, अभिषेक सोनी आदि का नाम प्रमुख है. उन्होंने कहा कि इन महिलाओं के जुड़ने से सीवान ब्लड डोनर क्लब के इस रक्तदान-महादान आन्दोलन को बल मिला है. वहीं इस मौके पर अभिनेत्री रीना रानी ने कहा कि आज रक्तदान कर के और सीवान के इस आप से जुड़कर अच्छा लग रहा है. पत्रकार रूही रानी सिंह ने कहा कि सीवान का यह रक्तदान-महादान आन्दोलन पुरे देश के लिए प्रेरणा देने वाला है.

इस मौके पर सीवान ब्लड डोनर क्लब के अमित सोनी, सुमन कुमार यादव, पुनीत सिंह, कुमार गौरव बंटी, राजेश प्रसाद, कुमार प्रशांत, आनंद प्रकाश सहित शहर के दर्जनो प्रबुद्ध नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थें.

You might also like

Comments are closed.