Abhi Bharat

सीवान : अम्बेडकर दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम ने किया रक्दान

सीवान में मंगलवार को अम्बेडकर दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम ने रक्दान किया. यह रक्तदान सदर अस्पताल में सिविल सर्जन यदुनंदन शर्मा और अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एमके आलम की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुआ.

बता दें कि बाबा साहब अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर आज सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम द्वारा रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन यदुनन्दन शर्मा ने 11.30 बजे बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन से आज पूरे भारत मे रक्त की भारी कमी हो गई है. कोरोना महामारी में रक्दान शिविर का आयोजन भी नही हो पा रहा है. ऐसी स्थिति में रक्दान शिविर का आयोजन बहुत ही प्रसंसनीय है. वहीं कार्यक्रम के आयोजक डीबीडीटी को धन्यवाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि आज देश के समक्ष रक्त का संकट उत्पन्न हो गया है, ऐसी स्थिति में सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिये. इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम ने रक्तदाताओं को कोरोना संक्रमण से बचने का सलाह दिया और सामाजिक दूरी बनाये रखने और घर पर रहने के लिये निवेदन किया. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आलम ने आगे कहा कि कोरोना महामारी एक क्षद्म युद्ध है को घर पर रहकर ही जीता जा सकता है.

मौके पर डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम के अध्यक्ष साहिल, सचिव नेमत खान, दीपक सम्राट, मीराज अहमद, फरहान असलम, इमरान अली, फ़ैज़ यूसुफ, रवि रतन, मो सलमान, इमरान मास, फरहान अम्बेडकर तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन, अधिकोष कर्मी अम्बालिका सिंह और सतीश पाण्डेय उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.