सीवान : हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत पर रक्तवीर के सदस्यों ने किया रक्तदान

राहुल कुमार सिंह
सीवान में रविवार को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत्सर 2076 के शुभारंभ व विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रक्तवीर सीवान टीम के दो वरिष्ठ सदस्य नवीन सिंह परमार व डाक्टर सुधीर कुमार सिंह ने सीवान सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में अपना रक्तदान कर के नववर्ष का स्वागत किया.
इस मौके पर रक्तवीर प्रबंध समिति के सदस्य सतीश कुमार दूबे ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही सदैव सुखी जीवन का मूलमंत्र रहा है. हमारी हिन्दू संस्कृति ने “प्रथम सुख निरोगी काया” के सूत्र में स्वास्थ्य को मुख्य रूप से प्राथमिकता दी है. हम आज रक्तदान कर के अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने का कार्य किया है. वहीं रोहित कुमार ने कहा किआज संकल्प करें कि पौष्टिक आहार, नियमित योग व व्यायाम के साथ ही साथ नियमित रक्तदान को भी अपनी दिनचर्या में शामिल कर एक स्वस्थ जीवन व स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे.
इस मौके पर विनोद भोजपुरियां, मनोज कुमार सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, मोहम्मद मोमिन, सतीश पाण्डेय सहित रक्तवीर के कई साथी मौजूद थे.
Comments are closed.