Abhi Bharat

सीवान : सदर अनुमंडल से प्राप्त कंबलों का बड़हरिया नगर पंचायत में वितरण, असहायों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

सीवान || सदर अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त कंबलों का वितरण बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र में किया गया. नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए स्वयं घर-घर जाकर असहाय, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल ओढ़ाकर वितरित किया.

कड़ाके की ठंड के बीच कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे एमएम लोगों ने राहत महसूस की और नगर पंचायत प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड के इस मौसम में कंबल मिलना उनके लिए बड़ी मदद साबित हुई है.

इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री प्रेमशीला ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के किसी भी जरूरतमंद को ठंड से परेशान नहीं होने दिया जाएगा. प्रशासन द्वारा आगे भी ऐसे राहत कार्य जारी रहेंगे. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply