Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया की अलीशा नाज ने सीए की परीक्षा पास कर लहराया परचम, क्षेत्र के बच्चियों की बनी प्रेरणास्रोत

सीवान || आज के दौर में हमारे देश के बेटियां शिक्षा, खेल जगत में मेहनत के बदौलत ऊंचा मुकाम पाकर देश में अपना नाम रौशन कर रही है. मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास, हम होगे कामयाब एक दिन, इस पंक्ति को चरितार्थ करते हुए बड़हरिया प्रखंड के हरपुर गांव के एक सामान्य परिवार के अलीशा नाज ने एक इतिहास रचते हुए अपने जिला सहित प्रखंड और अपने गांव का नाम रौशन किया है.

माता शिक्षिका अंजुम आरा और पिता रिटायर्ड प्रो रमून अहमद के पुत्री अलीशा नाज ने इंटर और बीकम को पढ़ाई यूपी के अलीगढ़ के मुस्लिम यूनिवर्सिटी से प्रथम स्थान से प्राप्त कर आगे की पढ़ाई के लिए हिम्मत नहीं हारी. जिन्होंने नवम्बर 2025 में सीए के परीक्षा पास कर एक इतिहास रचते हुए यह साबित कर दिया कि हम बेटियां बेटों से कम नहीं है. अलीशा नाज ने बच्चियों को पढ़ाई के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से हम बेटी किसी भी मुकाम पर जा सकते हैं. अपने समाज और अपने माता पिता का नाम रौशन करने में लड़कियों को पढ़ाई से जुड़कर कर सकती है. इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता और गुरुजनों को दी है.

वहीं इस सफलता को लेकर डॉ अशरफ अली, रिटायर्ड बीईओ अली अहमद, ई आजाद अहमद, मतिउर रहमान, नूरालम, जमीर अहमद, उपसरपंच बाबूदीन अहमद, मौलाना एलियास, अजीजूर रहमान सहित अन्य सामाजिक लोगों ने बधाइयां देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. माता-पिता का कहना है कि बचपन से यह मेघावी छात्रा रही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply