Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा कार्यक्रम आयोजित, राष्ट्र निर्माण का दिया गया संदेश

सीवान || महान संत, विचारक एवं राष्ट्र प्रेरणा स्वामी विवेकानंद की जयंती के शुभ अवसर पर बड़हरिया के कोइरीगांवा, स्थित यमुनागढ़ देवी मंदिर परिसर में एक भव्य युवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्राचार्य रविंद्र पांडेय ने की.

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दयानंद आयुर्वैदिक कॉलेज, सीवान के प्राचार्य डॉ सुधांशु त्रिपाठी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि विभाग निरीक्षक के रूप में अनिल कुमार राम उपस्थित थे. अपने संबोधन में अनिल राम ने स्वामी दयानंद सरस्वती के प्रेरणादायक कथन “अपने जीवन में जोखिम उठाइए, यदि आप जीतते हैं तो नेतृत्व कर सकते हैं और यदि हारते हैं तो मार्गदर्शन कर सकते हैं” का उल्लेख करते हुए युवाओं से उनके विचारों और मार्ग पर चलने का आह्वान किया. वहीं डॉ सुधांशु त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करते हैं. वहीं भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं को आत्मनिर्भर, निडर और देशभक्त बनाने की प्रेरणा देता है.

कार्यक्रम में हिंदू सम्मेलन के खंड संयोजक बाबूलाल प्रसाद, उपाध्यक्ष तारकेश्वर शर्मा, अधिवक्ता रामबाबू यादव, वशिष्ठ, भारद्वाज, केशव, डॉ गुड्डू कुमार यादव, आनंद मिश्रा, अनिल मिश्रा, प्रधानाचार्य विजय हाता विजय रंजन, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राज किशोर शाह, अभिषेक सिंह, गुड्डू सोनी, रमेश वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें. कार्यक्रम का संचालन किशोर श्रीवास्तव ने किया, अंत में उपस्थित युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करने का संकल्प लिया. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply