सीवान : बसंतपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लगा योग शिविर, लोगों ने योगाभ्यास कर योग को जीवन में शामिल करने का लिया संकल्प
सीवान || जिले के बसंतपुर प्रखंड परिसर स्थित खेल मैदान में आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें रिबेल इंस्टीट्यूट मलमलिया बसंतपुर, विकास सेन्ट्रल स्कूल बसंतपुर, सखिरी महिला विकास संस्थान बसंतपुर, सफलता एक्सप्रेस कोचिंग बसंतपुर, मिनर्वा पब्लिक स्कूल बसंतपुर पराक्रमी युवा क्लब बसंतपुर एवं लक्ष्य डिफेंस एकेडमी बसंतपुर के 500 छात्र छात्राओं समेत नगर पंचायत बसंतपुर के आसपास के सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया.
शिविर का संचालन पैक्स अध्यक्ष बसंतपुर सह सचिव बालेश्वर राय ने किया. सतरघाट से पहुंचे पूर्व फौजी विकास कुमार तिवारी ने सुक्ष्म व्यायाम, नौकासन, शीर्षासन, वक्रासन, गोमुखासन, कपालभाति, प्राणायाम, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, पवनमुक्तासन आदि आसन का योगाभ्यास कराकर बच्चों को उनके लाभ के बारे में बताया. वहीं अध्यक्ष संजीत कुमार, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार व धीरज कुमार ने पूर्व से संचालित निःशुल्क योगाभ्यास में नियमित उपस्थित होने वाले दर्जनों छात्र छात्राओं को मोमेंटो व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. साथ ही उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार व सदस्य मनीष कुमार द्वारा शिविर में पहुंचे पूर्व प्राचार्या वशिष्ठ प्रसाद व शिक्षक राजेन्द्र ठाकुर व योग प्रशिक्षक मनीष कुमार तिवारी को मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. संस्थानों के सयुंक्त सहयोग से लोगों के बीच चना-मिठा एवं केला जलपान के रूप में वितरण किया गया.
इस मौके पर विशाल कुमार शर्मा व सुमित कुमार ने शिविर में आये आगन्तुकों को धन्यवाद किया. मौके पर सिमरन कुमारी, पूजा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रागिनी कुमारी, लाडली परवीन, रौशनी, सुप्रिया कुमारी, निभा कुमारी, नितिन कुमार, आनंद कुमार, मंजीत कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.