Abhi Bharat

सीवान : स्वामी विवेकानंद जयंती पर बड़हरिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

सीवान || बड़हरिया के पुरानी बाजार पश्चिम टोला स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया.

शिविर में डॉ जितेंद्र कुमार यादव, डॉ तुफैल अंसारी, डॉ सना फिरदौस, डॉ पिंटू कुमार, नेहा कुमारी की देखरेख में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस दौरान दांत संबंधी रोग, हड्डियों की समस्या, महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याएं तथा बच्चों से जुड़ी बीमारियों की जांच कर उचित दवा एवं परामर्श दिया गया. साथ हीं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया. वहीं कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा बताया गया कि स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत उत्तर बिहार के कुल 293 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं सीवान जिला में 20 स्थानों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें रविवार को बड़हरिया सहित सीवान नगर के पांच स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता रामबाबू यादव, तारकेश्वर शर्मा, नगर पंचायत वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू सोनी, शंकर जी सोनी, उपेंद्र मिश्रा, स्वामीनाथ शाह, अशोक शर्मा, हरेंद्र सोनी, अमर शाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज हित में एक सराहनीय कदम बताया. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply