Abhi Bharat

सीवान : सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में बीडीएस पब्लिक स्कूल मदारपुर के 131में 130 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के लकड़ीनबीगंज प्रखंड क्षेत्र के सीबीएसई पैटर्न पर संचालित बीडीएस पब्लिक स्कूल मदारपुर के छात्र-छात्राओं ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. स्कूल के कुल 131 छात्रों में से 130 छात्रों ने परीक्षा में बाजी मारी है.

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में प्रखंड स्तर पर अतुल कुमार सिंह 95% अंक पाकर सर्वश्रेष्ठ स्थान लाया है. जबकि दूसरे स्थान पर विवेक कुमार सिंह ने 93% अंक लाया है और तीसरे स्थान पर पीयूष कुमार प्रसाद ने 92% अंक लाया है. वही चौथे स्थान पर अभिषेक आनंद ने 91% अंक प्राप्त किया है जबकि पाचवे स्थान पर शुभम कुमार पंडित ने 90% अंक प्राप्त किया है.

ज्ञात रहे कि इस विद्यालय के कुल छात्र 131 ने दसवी की परीक्षा दी थी जिसमे 130 छात्र उर्त्तीण होकर इस विद्यालय का मान बढ़ाया है. इसका मुख्य वजह गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त होना है. शत प्रतिशत रिजल्ट आने पर  विद्यालय के निदेशक अनूप कुमार तिवारी, बीइओ बिनय शंकर दुबे, कौडिनेटर कासिफ इसरार, बीआरपी बीरबल सिह व सामाजिक कार्यकर्ता शम्भू साह आदि ने प्रसनता जाहिर की है.

You might also like

Comments are closed.