रोहतास : नवदुर्गा आराध्या अस्पताल द्वारा लगा निःशुल्क मेडिकल कैम्प
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के मौना गांव में रविवार को नवदुर्गा आराध्य अस्पताल के द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया गया, जहां हड्डी और नस के सम्बंधित 250 मरीजो को मुफ्त में इलाज के साथ दवाइयां दी गई.
बता दें कि अस्पताल में पटना पीएमसीएच, एम्स, के अनुभवी डॉक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं. वहीं खाद्य पदार्थो में रसायनिक खादों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे लोगो के सेहत पर असर पड़ रहा है. ज्यादातर मरीज हड्डी और नसों की बीमारी से परेशान हैं, जिनको देखते हुए नवदुर्गा आराध्य हॉस्पिटल के द्वारा मुफ्त मेडिकल कैम्प लगा कर मरीजो का इलाज किया.
वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ विनीत कुमार रंजन ने बताया कि नवदुर्गा आराध्या हॉस्पिटल के माध्यम से 250 मरीजो को निःशुल्क इलाज किया गया. साथ ही दवा का वितरण किया गया. यह अभियान लगातार चलेगा और दूर दराज के गांवों में मेडिकल कैम्प लगा कर मरीजो का इलाज किया जाएगा. (संतोष कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.