बाढ़ : आरपीएफ के जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, लाखों के आभूषण और कैश से भरे बैग को लौटाया
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ के बख्तियारपुर जंक्शन स्थित रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने इमानदारी की नई मिसाल पेश की है. उन्होंने यात्री का छूटा हुआ बैग जिसमें लगभग तीन लाख के आभूषण और कैश को ईमानदारी पूर्वक लौटा दिया.
बता दें कि बैग में सोने और हीरे के चार सेट इयररिंग, एक गोल्ड चैन लॉकेट और रुपये के साथ मोबाइल आदि थे. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के इस कार्य की चर्चा इलाके में हो रही है वहीं स्थानीय लोग काफी सराहना कर रहे हैं.
गौरतलब है कि 2304 पूर्वा एक्सप्रेस A1/43 वर्थ पर पटना बोरिंग रोड की उषा देवी नई दिल्ली से पटना सफर कर रही थी. पटना उतरने के दौरान उनका पर्स बर्थ पर ही छूट गया. तुरंत में रेलवे पुलिस को सूचना दी गई. तब बख्तियारपुर के आरपीएफ में सूचना मिलते ही ट्रेन को रोककर पर्स को खोज निकाला और इसकी सूचना उषा देवी दी गई. बाद में बैग को उषा देवी को सुरक्षित लौटा दिया गया. उषा देवी ने इसकी काफी तारीफ की. इस तरह का ईमानदारी देख उस उमा देवी ने रेलवे सुरक्षा बल की तारीफ करते हुए नहीं थक रही है.
Comments are closed.