नवादा : एसएसबी ने नक्सल प्रभावित इलाके में किया राहत सामग्री का वितरण
नवादा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन को लेकर एसएसबी 29वीं वाहिनी द्वारा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गांव नयका नगर, कपुरी नगर, कृष्णा नगर गांव के गरीब और असहाय लोगों के परिवार के बीच खाना पैकेट का वितरण कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
इस अवसर पर एसएसबी 29वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने कहा कि एसएसबी समाज के हर तबके के लोगों लिए भलाई का कार्य करती है. साथ ही समाज के लोगों को हर क्षेत्र में मदद करने के लिए तत्पर रहती है.
वहीं उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी से बचने कि उपाय बताते हुए, लोगों को लॉक डाउन का पालन करने तथा सोशल डिस्टेंस में रहने की अपील की. साथ ही लोगों को मुंह पर मास्क लगाने और साबुन से बार बार हाथ धोने की बात कही. समाज के लोगों से भी अपील करते हुए सभी को एक अच्छा नागरिक बनने एवं एक दूसरे की मदद करने की बात कही. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.