नवादा : लॉकडाउन में गरीब और असहायों की मदद को आगे आयें कुछ युवा, अपनी जेब से लोगों को उपलब्ध कराया राशन

कोरोना महामारी ने देश-दुनिया में जहां उथल-पुथल मचा कर रख दिया है और उसके खौफ ने लोगों को घर के अंदर रहने पर विवश कर दिया हैं. वहीं बेगूसराय में कुछ युवाओं ने लॉकडाउन में आर्थिक रूप से तंग लोगों की सहायता का बीड़ा उठाया है.

बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन से लोगों की सिर्फ स्वतंत्रता ही बाधित नहीं हुईं हैं बल्कि दैनिक मजदूरों, ग़रीब असहायों आदी को भूखमरी के कगार पर खड़ा कर दिया है. वहीं कुछ युवाओं ने अपनी जेब से जरूतमंदो के बीच जा जा कर राशन का समान वितरण कर उनकी मदद किया.
असहाय और जरूरतमंदों की मदद को आगे आये युवाओं ने बताया कि हमलोग से जो बन पड़ेगा और जहां तक होगा उसे तन, मन और धन से निःस्वार्थ भाव से करेंगे. इन युवकों में विपिन कुमार, शिव कुमार, संजीव कुमार, चंदन कुमार व अनंत कुमार शामिल हैं. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.