नवादा : विधायक अनिल सिंह ने अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों की सहायता के लिए किया अपना नंबर जारी
नवादा के हिसुआ विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक अनिल सिंह ने कोरोना संकट में अपना नम्बर जारी कर लोगों से अपील की हैं कि लॉकडाउन के कारण हिसुआ निर्वाचन क्षेत्र, नवादा जिला व बिहार प्रदेश के वैसे प्रवासी मजदूर लोग जो बिहार के बाहर अन्य राज्यों मैं फसे हुए हैं, सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन को फॉलो करे और अपना आधार कार्ड और बिहार के बैंक खाता दे. समस्या आने पर मुख्यमंत्री विशेष सहायता हेल्पलाइन नंबर 011- 23792009 / 23014362 / 23013884 पर सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं और किसी प्रकार की कोई दिक्कत आने पर आप हमारे नंबर 9431280305 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हिसुआ निर्वाचन क्षेत्र, नवादा जिला व बिहार प्रदेश के वैसे प्रवासी मजदूर लोग लोग संकट से गुज़र रहें हैं उनके दुःख को कम करने के लिये मुख्यमंत्री द्वारा प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री विशेष सहायता के रूप में आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से देने का निर्णय लिया गया है.
हिसुआ विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक अनिल सिंह ने लॉकडाउन में फंसे वैसे प्रवासी से अपील की कि सरकार आपकी ज़रूरत की सभी आवश्यक वस्तुएँ आपको मुहैया कराएगी. सरकार ने इसका पूर्ण इंतज़ाम कर लिया है, आप सभी प्रधानमंत्री मोदी जी के लॉकडाउन का पालन करें और अपने घर में सुरक्षित रहें. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय का भी स्वागत किया. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.