नालंदा : वार्ड पार्षद दिलीप कुमार ने गरीब और मजदूरों के बीच किया अनाज का वितरण
नालंदा में गरीबों के बीच वार्ड पार्षद दिलीप कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को गरीब और मजदूरों के बीच अनाज का वितरण कर उन्हें सहायता प्रदान की.
बता दें कि लॉकडाउन में रोज कमाने, खाने वाले मजदूर परिवारों की हालत बिगड़ती जा रही है. प्रशासन द्वारा शहर में 15 जगहों पर सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है. मगर वो भी गरीबों की भूख मिटाने में असफल हो रहा है. दूरी पर रहने वाले गरीब कम्युनिटी किचन जाते हैं तो सड़क पर पुलिस उनकी पिटाई करती है. उनके दर्द को देखते हुए बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 23 के पार्षद दिलीप कुमार और उनके सहयोगियों की मदद से, मदरसा गली, भरावपर, मछली मंडी समेत अन्य जगहों पर करीब 600 गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया गया.
इस मौके पर उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण गरीबों के चूल्हे ठंडे होने लगे हैं. ऐसे में लोगों को मदद करने की आवश्यकता है. इसलिए हमारे द्वारा अब तक करीब एक हजार से अधिक गरीब लोगों को एक सप्ताह का सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है और जरूरत पड़ने पर लोगों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं जिन लोगों के घरों के चूल्हे ठंडे पड़ने लगे थे, राशन पाकर उन गरीबों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.