नालंदा : इंटर साइंस में स्टेट टॉपर बनी बिहारशरीफ की सोनाली, पिता ठेले पर बेचते हैं खाने-पीने का सामान
नालंदा जिले की एक बेटी सोनाली ने, “कौन कहता है कि पंखों से उड़ान भरा जाता है अगर हौसले हो तो मंजिले भी अपने आप मिल जाती है” कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. बिहार शरीफ की सोनाली इंटरमीडिएट साइंस में 471 नंबर लाकर स्टेट टॉपर बनी है.
बता दें कि सोनाली के पिता चुन्नीलाल ठेले पर शहर में घूम-घूम कर खाने पीने की चीजें बेचते हैं. बावजूद इसके अपनी दोनों बच्चियों को वह उच्च शिक्षा देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. यही कारण है उनकी छोटी बच्ची ने स्टेट टॉपर बनी है. आने वाले समय में यूपीएससी टॉप करना चाहती है.
फिलहाल, सोनाली का पूरा परिवार बिहारशरीफ के चमन गली में स्वर्गीय गंगा हलवाई के मकान में किराए पर रहता है. इसके पूर्व भी वह मैट्रिक की परीक्षा में 454 अंक प्राप्त की थी. टॉपर की खबर मिलते ही गणित के शिक्षक आरके किरण, इंग्लिश के शिक्षक द श्रेष्ठ इंग्लिश के संचालक आशुतोष और सत्या केमिस्ट्री के शिक्षक गौतम ने उसके घर पहुंच कर सोनाली और उनके पूरे परिवार को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.