Abhi Bharat

नालंदा : समाजसेवी मानो देवी ने गरीबों की थाली में परोसा खाना

नालंदा में लॉकडाउन के दौरान पिछले 32 दिनों से रिशू फाउंडेशन द्वारा गरीबों और लाचारों के बीच सामुदायिक किचेन के माध्यम से शहर के आठ जगहों पर करीब तीन हजार से अधिक लोगों को लगातार खाना खिलाया जा रहा है. दुबारा छूट के साथ दो सप्ताह के लॉकडाउन की अवधि के बाद आज बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी, रांची रोड, कोसुक समेत अन्य जगहों पर खाना खिलाया गया.

बता दें कि अंतिम दिन मोगलकुआँ बौलीपर निवासी समाजसेवी मानो देवी द्वारा फाउंडेशन को सहयोग किया गया और उन्होंने स्वयं गरीबों के बीच पहुँचकर उनकी थाली में खाना परोसा. इस मौके पर फाउंडेशन के संचालक रिशु कुमार ने बताया कि समुदायिक किचेन के बाद अब चिन्हित गरीबों के बीच सूखा राशन का वितरण किया जाएगा ताकि कमोबेश गरीबों का चूल्हा जलता रहे.

वहीं फाउंडेशन के अन्य सदस्यों ने बताया कि गरीबों को खाना खिला कर गजब की अनुभूति हो रही थी, कम से कम गरीबों को एक वक्त का खाना नसीब हो रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.