Abhi Bharat

नालंदा : रियल हीरो बन समाजसेवी मिटा रहे गरीबों की भूख, महावीर जयंती पर परोसी खीर

नालंदा में कुछ समाजसेवी रियल हीरो की भूमिका में आ गए हैं, जो लॉकडाउन में गरीबों की की सेवा में लगातार कार्यरत हैं और गरीबो के बीच भोजन का वितरण कर रहे हैं. आज महावीर जयंती के अवसर पर गरीब-मजदूर लोगों के बीच खीर परोस उनकी सेवा की.

बता दें कि कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन में रोज कमाने, खाने वाले मजदूर परिवारों की हालत बिगड़ती जा रही है. प्रशासन द्वारा शहर में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है. जो सभी गरीबों की भूख मिटाने में असफल हो रही है. दूरी पर रहने वाले गरीब कम्युनिटी किचन जाते हैं तो सड़क पर पुलिस उनकी पिटाई करती है. उनके दर्द को देखते हुए समाजसेवियों द्वार गरीबों को पिछले 6 दिनों से लगातार खाना खिलाया जा रहा है. 7 वें दिन उनके द्वारा दीपनगर के कोसुक के महादलित टोले के लोगों के बीच मीठी खीर खिलायी गयी.

सोमवार को जैसी ही गरीबों की थाली में खीर परोसी गयी उनकी आँखों में खुशी झलक पड़ी और उन्होंने बताया कि हमलोगों के लिए महावीर जयंती के मौके पर किसी पर्व त्योहार से कम नहीं है. वहीं समाजसेवियों ने बताया कि 6 जगहों को चिन्हित कर गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है, जो लॉकडाउन तक जारी रहेगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.