नालंदा : रोटरी क्लब द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की शुरुआत, जरूरमंदो को होगा उपलब्ध

नालंदा में कोरोना काल में सिलेंडर की बढ़ती मांग को देखते हुए बुधवार को रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई .

इस मौके पर क्लब के सचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि कोरोना के दूसरे फेज में जिस तरह ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ने पर तिगुने चौगुने दामों पर लोग सिलेंडर लेने को विवश देखें. आज जब हम दूसरे फेज के अंतिम और तीसरे फेज की ओर जा रहे है तो इसकी मांग और बढ़ जाएगी. हालांकि टीका इसका कारगर उपाय है, पर हालात नाजुक होने पर लोगों को सिलेंडर की जरूरत पड़ जाती है. इसी बात को ध्यान में रखकर ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई है. जहां 10 ऑक्सीजन सिलेंडर और एक कांस्टेटर हमेशा मौजूद रहेगा.
उन्होंने बताया कि लोगों के बीच एक नंबर जारी किया जाएगा. जिसके माध्यम से लोग सिलेंडर के बारे में जानकारी प्राप्त कर जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं. इस मौके पर रोटरेक्ट और इनरव्हील क्लब के सदस्य भी मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.