नालंदा : रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ ने लोगों के बीच किया मास्क और सैनिटाइजर का वितरण
नालंदा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को रोटरी क्लब आफ बिहारशरीफ द्वारा पोस्ट ऑफिस मोड़ और कमरुद्दीनगंज आदि शहर के कई जगहों पर आम लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
इस मौके पर क्लब के सदस्य डॉ राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद अगर सावधानी नहीं बरती गई तो यह संक्रमण महामारी का रूप ले लेगा, इसलिए सावधानी और सतर्कता बहुत जरूरी है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना अति आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि क्लब के द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.