नालंदा : 15 वर्षों से जन-सेवा में लगे बारा पंचायत के मुखिया ने हर घर तक पहुंचाया नल से जल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में एक मुखिया ने मिशाल पेश की है. हिलसा प्रखंड के बारा पंचायत के मुखिया राजाराम पासवान विगत 15 सालों से जन-सेवा में लगे हुए हैं. मुखिया ने अपने पंचायत में सात निश्चय और मनरेगा के तहत विकास के अनेक कार्य करवाए हैं.
मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार ने बताया कि मुखिया राजाराम के नेतृत्व में पंचायत के 10 वार्डो में से आठ वार्डों में सात निश्चय के तहत नल से जल घरों को दिया जा रहा है, बचे दो वार्डों में भी शीघ्र लोगों को नल से जल दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बरसात के पानी को खेतों में एकत्रित करने को लेकर मेढ़ और अलंग का निर्माण कराया गया है. पंचायत में मनरेगा के तहत नाली निर्माण और ईंट सोलिंग कर सड़क का निर्माण कराया गया है. इन योजनाओं में करीब 100 से ज्यादा मजदूरों को रोजगार दिया गया है.
वहीं राज्य सरकार के निर्देश के बाद पंचायत के सभी वार्डों में में 15 हजार मास्क और छः हजार साबुन का भी वितरण वार्ड प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया है. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे पंचायत में सैनिटाइजेशन और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.