नालंदा : कोरोना काल में जदयू नेता ने जरूरतमंदों के बीच मास्क वितरित कर मनाया जन्मदिन
नालंदा में समाजसेवी सह जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष रिशु कुमार ने रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना के इस काल में ठेला, फुटपाथ पर गुजर-बसर करने वाले लोगों के बीच मास्क वितरित कर अनोखे अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया.
बता दें कि रिशु कुमार का आज जन्मदिन था. इस अवसर पर उन्होंने शहर के भरावपर ठेले पर फल, सब्जी बेचने वाले, रिक्शा चालक, टेंपो चालक, टोटो चालक एवं उस पर बैठे बुजुर्ग लोगों के बीच भी मास्क बांटा. ताकि इस कोरोना काल की घड़ी में मास्क पहनकर लोग खुद को महफूज रख सके और अपना कारोबार भी कर सकें. करीब 350 लोगों के बीच मास्क का वितरण हुआ.
गौरतलब है कि लॉकडाउन की अवधि में रिशु ने शहर में मीडिया, प्रशासन और आम लोगों की मदद से कम्युनिटी किचन भी चलाया था. जिसके जरिए शहर की लगभग पांच हजार से अधिक जरूरतमंदों के बीच खाना लगातार दो महीने परोसा गया. इसके अलावा खाद्य सामग्री का भी वितरण जरूरतमंद लोगों के घर जाकर दिया गया. महादलित बस्ती कोसुक में पौधा वितरण कर एवं उनके बीच जरूरत के सामानों की आपूर्ति कर उनके रहन-सहन एवं जीवन यापन को ऊपर उठाने की कोशिश की गयी. इस मौके पर संजय कुमार, सनी कुमार, गोपाल कुमार, मंटू कुमार, गुड्डू कुमार, धीरज पाठक, जितेंद्र प्रसाद उर्फ बड़ा बाबू, सुनील कुमार व तरुण कुमार आदि उपस्थित थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.