नालंदा : बिहारशरीफ के महाराजा पैलेस में अलमीर वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क हिजामा कैंप का आयोजन

नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ की सामाजिक संस्था अलमीर वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा शहर के महाराजा पैलेस में शनिवार को निःशुल्क हिजामा (wet cupiping) कैंप का आयोजन किया गया.

बता दें कि कैंप की शुरुआत बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनुराग के द्वारा फीता काटक किया गया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने अलमीर वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की. वहीं इस अवसर पर उपस्थित अलमीर वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि हिजामा के ज़रिया शरीर के अंदर बेस्ट ब्लड को निकाला जाता है और हिजामा कराने से शरीर में विभिन्न प्रकार की समस्या और पेट के दर्द में काफी लाभदायक है.
इस अवसर पर अलमीर फाउंडेशन के सदस्य अफजल खान, माशूक अलाम, मोनाजिर हसन, सैम हुसैन, मो तौशिफ अख्तर, मो शाहनवाज़ खान, आकिब हसन, सैयद आसिफ इकबाल,अब्दुल कादिर, दानिश यौशुफ, अमजद सिद्दिकी एवं आमिर सागर इत्यादि लोग उपस्थित थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.