नालंदा : 25 किलोमीटर की पदयात्रा कर दिव्यांग कुंदन पांडेय ने लोगों को किया जागरूक
प्रणय राज
दिव्यांगता अभिशाप नहीं है. दिव्यांगों को अगर सहायता मिले तो वे भी अन्य लोगों की तरह समाज में कुछ कर दिखा सकते हैं. दिव्यांग जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर दिव्यांग खिलाड़ी कुंदन पांडेय शुक्रवार को नालंदा जिले के वेन प्रखंड के एकसारा गांव से पैदल यात्रा कर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया.
वैशाखी के सहारे उन्होंने बिना रुके करीब 25 किलोमीटर की यात्रा तय की. वेन से अपनी यात्रा प्रारंभ कर वे बिहारशरीफ के अस्पताल चौक स्थित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान पहुँच कर अपनी यात्रा को संपन्न किया. दिव्यांग रत्न समेत कई सम्मानों से उन्हें अब तक सम्मानित किया जा चुका है. बिहारशरीफ पहुँचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा फूल माला से लाद कर उन्हें सम्मानित किया.
इस मौके कुंदन कुमार पांडेय ने कहा कि गांव से चलकर शहर की ओर आए हैं. क्योंकि आज भी गांव में दिव्यांगों के लिए कोई प्रकार सुविधा नहीं है. दिव्यांगों को अगर सुविधा मिले तो वे भी किसी से पीछे होकर कार्य नही कर सकेगें.
Comments are closed.