Abhi Bharat

नालंदा : लॉकडाउन में जरूरतमंदों के बीच राशन मुहैया करा रही है दशरथ मांझी शिक्षण संस्थान

नालंदा में कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर झोपड़ियों में रहने वाले असहाय परिवारो को भोजन की समस्या आ गयी है. ऐसे में कोई भी गरीब और जरूतमंद भूखा न रहे, इसके लिए लोगों को दशरथ मांझी शिक्षण संस्थान द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच लगातार राशन वितरण कराया जा रहा है.

संस्थान के निदेशक पिंटू कुमार भारती ने बताया कि लॉकडाउन के कारण आजीविका कमाने में बाधा पहुंचने पर कई परिवारों को खाद्यान्न संकट का सामना करना पड़ रहा है, उनमें से चिन्हित परिवारों को राशन दिया जा रहा है. प्राथमिकता सूची में सड़क किनारे झोपड़ी डालकर आजीविका कमाने वाले परिवार, सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आने वाले महिला-पुरुष एवं बाहरी मजदूरों को रखा गया है.

बता दें कि वितरण में पहले हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज करा मुह पर मास्क पहनाकर 10 किलो चावल, एक किलो मसूर दाल, एक किलो आलू, आधा किलो सरसो तेल, एक साबुन व मास्क दिया जाता है. इस कार्य मे सतीश पासवान, बबलू कुमार भी पिंटू भारती का साथ दे रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.