नालंदा : भोजपुरी गायक सोनू बाबू का गाना “कोरोना वायरस से बचके” मचा रहा है धूम
नालंदा में इनदिनों भोजपुरी सिंगर सोनू बाबू का गाना “कोरोना वायरस से बचके” धूम मचाये हुए है. सोनू की माने तो इससे पहले भी उन्होंने कई सामाजिक पहलूओं को लेकर गाना गया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है.
बता दें कि नालंदा जिले के गिरियक निवासी अशोक कसेरा के पुत्र सोनू बाबू इंटर का छात्र है. उसने पिछले दो वर्षों से कई एलबम में अपने सुरों को दिया है। इससे पहले गिरियक से बाराती अइबो, चल ना भौजी देवघर, लहंगा का नक्शा बिगाड़ देहलू जैसे एलबम बाजार में काफी धूम मचा चुका है.
अब, जबकि पूरा विश्व कोरोना वायरस जैसी वैश्विक आपदा से लड़ रहा है, ऐसे माहौल में सोनू लोगों को इस वायरस से बचाव और लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए अपनी सुरों के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं. इसके अलावा ये अपने एलबम के गानों को गांव-गांव में जाकर लोगों को सुनाकर जागरूक भी कर रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.