नालंदा : लॉकडाउन में गरीब और असहाय लोगों के बीच भंडारा का आयोजन
नालंदा में लॉकडाउन को लेकर कई सामाजिक संगठनों और स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा लगातार गरीबों और असहायों की मदद की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को रोषू लाल फाउंडेशन के द्वारा भंडारा का आयोजन कर लॉकडाउन से प्रभावित आम जनों एवं गरीब, असहाय के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के बीच पूरी एवं खीर खिलाया गया.
वेना थाना इलाके के यादव चौक बिहटा सरमेरा फोरलेन के समीप पिछले छः अप्रैल से चंडी पूर्वी के जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार व वेना थाना प्रभारी के सहयोग से वाहन चालकों के साथ साथ स्थानीय लोगों के बीच भोजन परोसा जा रहा है. संस्था के सचिव अभिषेक कुमार एवं राहत शिविर के संयोजक निरंजन कुमार ने बताया कि संस्था के आर्थिक स्थिति अभी उतनी सुदृढ नहीं है फिर भी यथासंभव सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच खाना खिलाया जा रहा है.
वहीं उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता मदद किये जाने की मांग की है ताकि इलाके के गरीब लोगों का पेट भरा जा सके. इनके द्वारा किये जा रहे इस तरह के सामाजिक कार्य से सैकड़ों लोगों का पेट भर रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.