मोतिहारी : केसरिया के सौरभ ने यूपीएससी परीक्षा में लहराया परचम, गांव में खुशी का माहौल

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है, अगर हौसला हो तो फासला क्या है… पूर्वी चंपारण जिला अन्तर्गत केसरिया के सौरभ कुमार सिंह ने यूपीएसी परीक्षा में सफलता हासिल पर इस शायरी को एक बार फिर चरितार्थ कर दिया है. सौरभ को 378 वीं रैंक प्राप्त हुआ है.
सौरभ को मिली इस सफलता से पूरा केसरिया क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है. सौरभ कुमार सिंह केसरिया प्रखंड के फुलतकिया निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र हैं. सौरभ ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, पारिवारिक सदस्यों एवं शिक्षकों को दिया है. सौरभ ने कहा कि अगर मन में ठान लिया जाए तो सफलता मिलनी तय है. सौरभ की इस उपलब्धि से उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर है.
गांव में हुई है सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा
सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा गांव से शुरू हुई और उन्होंने मैट्रिक डीएवी पब्लिक स्कूल शिमला हिमाचल प्रदेश से, इंटर मॉडर्न पब्लिक स्कूल दिल्ली से और स्नातक की पढ़ाई देशबंधु कॉलेज दिल्ली से की है. उनके पिता उपेंद्र सिंह एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार हैं. उन्होंने बताया कि सौरभ ने दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी की. सौरभ की मां विभा सिंह ने भी उन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन दिया. सौरभ दो भाईयों में बड़ा है. तीसरे प्रयास से सौरभ को यह सफलता हासिल हुई है.
ग्रामीणों पटाखा फोड़ कर मनाई खुशियां
सौरभ की सफलता पर उनके पैतृक गांव फुलतकिया में लोगों ने पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई. सौरभ की सफलता पर एम एल सी महेश्वर सिंह, पूर्व विधायक डॉ राजेश कुमार, केसरिया विधानसभा के नेता वरुण विजय, हरिवंश नरायण सिंह, मुखिया ज्योति सिंह, पैक्स अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह, समाजसेवी मंटू सिंह, पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान,राजू सिंह,राजेश सिंह, शिक्षक विकास सिंह, डॉ. राकेश सिंह, नवल सिंह,राकेश कुमार,भोला कुमार, कौशल किशोर प्रसाद, अभय कुमार सिंह एवं विशुराज सिंह आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).