कैमूर : आर्थिक तंगी के बावजूद रोजा रख रहे परिवार को सामाजिक कार्यकर्त्ता ने उलब्ध कराया राशन
कैमूर में रमजान के महीने में एक परिवार ऐसा भी है जो घर की माली स्थिति ठीक नही रहने के बाद भी रोज रख रहा है. परिवार की इस आस्था को देख समाजिक कार्यकर्ता उनकी मदद कर रहे हैं.
बता दें कि परिवार की मुखिया महिला अल्पसंख्यक समुदाय से आती है. पति की छः वर्ष पहले नशा करने के कारण मौत हो गई. पति ने नशे की लत में अपने जमीन-घर सबको बेच दिया था, जिससे तीन बच्ची और एक बच्चा को लेकर महिला सड़क पर आ गई. महिला भभुआ में किराये के मकान में रहती है और किसी तरह अपनी तीन बेटियों की शादी भी कर चुकी है. वहीं उसका बेटा अपनी शादी के बाद घरछोड़ अपने परिवार के साथ अगल रहता है. महिला निजी विद्यालय में पोछा लगाने का काम करती है जिससे घर का खर्च चलाता था. लॉकडाउन के कराण वेतन भी बंद है. महिला का राशन कार्ड नहीं होने से उसे राशन भी नही मिलता है और ना ही पति के मौत के बाद विधवा पेंशन ही मिलता है.
ऐसे में रमजान के महीने में महिला द्वारा मदद की गुहार लगाये जाने के बाद अब कुछ सामाजिक कार्यकर्ता उसकी मदद को आगे आये हैं. मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्त्ता अनुराग राह ने उसे आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध कराया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.