कैमूर : मिसाल बने शिक्षक दम्पत्ति, खुद से मास्क बनाकर लोगों के बीच कर रहें वितरित
कैमूर में एक कोरोना महामारी से परेशान लोगों के बीच नियोजीत शिक्षक उनका मददगार बना हुआ है. वह अपने गांव और आसपास के लोगों को निःशुल्क मास्क का वितरण कर रहा है और उन्हें कोरोना से बचाए के प्रति जागरूक भी कर रहा है.
बता दें कि भभुआ प्रखंड के शिवपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उमेश कुमार नियोजित शिक्षक हैं. उमेश ने जब कोरोना के बचाव के लिए मास्क का वितरण करने की सोची तब उनके पास पैसे नहीं थे लेकिन अपने नेक इरादे को पूरा करने की गरज से उसने घर मे रखा अनाज बेच दिया और उस पैसे से मास्क बनाने के समान खरीद लाया. उमेश के इस कार्य में उनकी पत्नी पूनम गौतम भी काफी सहयोग कर रही हैं, दोनों मिलकर घर पर ही मास्क बनाते हैं और फिर उसे लोगों के बीच बांटते हैं.
पूनम गौतम बताती है कि मेरे पति शिक्षक है कोरोना बीमारी को लेकर हमदोनों ने राय किया कि कैसे लोगो को सुक्षित किया जाए. तो मास्क का प्लान आया, पर घर में पैसा नही होने से घर में रखा आनाज बेचकर कपड़े लाये गये और मास्क बना कर लोगो के बीच बांटने का काम शुरू हुआ.
वहीं उमेश के इस कार्य गांव वाले काफी खुश हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस महामारी और लॉकडाउन में कोई तो मददगार मिला. शिक्षक उमेश के तीन माह का वेतन नहीं मिलने के बाद भी लोगो को सेवा देना बड़ी बात है. उमेश की सोच और उनके कार्य की सराहना पूरा जिला कर रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.