Abhi Bharat

कैमूर : पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान हेतु शिवम कुमार को “ग्रीन यूथ आइकॉन अवॉर्ड 2026” से सम्मानित

कैमूर/भभुआ || पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर, नवाचारी एवं प्रेरणादायी योगदान के लिए बिहार राज्य के कैमूर जिला निवासी पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी शिवम कुमार को विश्व पर्यावरण परिषद (World Environment Council) द्वारा प्रतिष्ठित “ग्रीन यूथ आइकॉन अवॉर्ड 2026” से सम्मानित किया गया. यह गौरवपूर्ण सम्मान 25 जनवरी 2026 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी चिदानंद सरस्वती, ओपी राजपुरोहित (पूर्व निदेशक, दूरदर्शन), विश्व पर्यावरण परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर गणेश चना, डॉ नीरज शर्मा (हॉनरेरी कंसल्टेंसी जनरल ऑफ पलाऊ) सहित कई राष्ट्रीय स्तर के गणमान्य व्यक्तियों ने शिवम कुमार को यह सम्मान प्रदान किया.

बता दें कि शिवम कुमार पिछले कई वर्षों से सामाजिक सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं. उनके द्वारा पौधारोपण अभियान, गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता, बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था, कुआं संरक्षण, पेड़ों पर कृत्रिम घोंसले लगाना, एक पेड़ एक ज़िंदगी, पानी बचाओ–जीवन बचाओ, सीड बॉल निर्माण, जल संरक्षण, पॉलीथिन मुक्त अभियान, पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता अभियान, जल-जीवन-हरियाली, एक पेड़ मां के नाम तथा धरा मांगे हरियाली जैसे अनेक पर्यावरणीय अभियानों का सफल संचालन किया गया है. इसके अतिरिक्त, वर्षभर विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों पर जागरूकता कार्यक्रम, संगोष्ठियां, रैलियां, नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएं एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर समाज में पर्यावरण के प्रति चेतना जगाने का कार्य किया गया. ये कार्यक्रम सरकारी विद्यालयों, कॉलेजों, स्लम बस्तियों, मूसहर टोलियों, झुग्गी-झोपड़ियों, गांव-पंचायतों, पहाड़ी क्षेत्रों एवं कोचिंग संस्थानों सहित अनेक स्थानों पर आयोजित किए गए, जिससे युवाओं एवं बच्चों को प्रकृति से जोड़ने की एक मजबूत पहल हुई और समाज में हरित चेतना को नई दिशा मिली.

वहीं सम्मान प्राप्त करने पर अभी भारत से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवम कुमार ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का विषय है. उन्होंने कहा यह सम्मान केवल मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि उन सभी साथियों, शिक्षकों और समाज के लोगों का सम्मान है, जिन्होंने मेरे पर्यावरणीय एवं सामाजिक अभियानों में निरंतर सहयोग दिया. पेड़ बचाना, पर्यावरण बचाना और पृथ्वी को सुरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरणीय संगठनों ने ग्रीन यूथ आइकॉन अवॉर्ड 2026 प्राप्त करने पर शिवम कुमार को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply