Abhi Bharat

कैमूर : जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया की छात्रा काजल कुमारी का दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ चयन

कैमूर/भभुआ || जिले के मोहनिया प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया की कक्षा नवम की छात्रा काजल कुमारी का नई दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड 2026 के लिए चयन हुआ है, काजल कुमारी गणतंत्र दिवस 2026 पर कर्तव्य पथ राष्ट्रपति को दिया जाने वाला सलामी टीम का सदस्य के रूप में नवोदय विद्यालय चौरसियातथा कैमूर जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया में एनसीसी की शुरुआत 2024 में हुआ था.

नवोदय विद्यालय में एनसीसी के सीटीओ अमरीश कुमार सिंह के अथक परिश्रम और निदेशन में नवोदय विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने काफी अभ्यास किया,जिसमें काजल कुमारी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही थी. गणतंत्र दिवस परेड में चयन से पहले उसने 8 कैंपों में क्रमशः गया और पटना में भाग लिया अंततः उसका चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ.

इस उपलब्धि पर 42 बिहार बटालियन कमांडर कर्नल डी एस मलिक एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य चौधरी मनार्जन सिंह, उप प्राचार्य प्रेम सुंदर तिवारी तथा विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने काजल कुमारी की इस उपलब्धि के लिए बधाई और आशीर्वाद दिया. राष्ट्रीय स्तर पर कैमूर जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए काजल कुमारी ने न केवल अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि कैमूर जिला को भी गौरवान्वित किया है. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply