कैमूर : भभुआ में ई-रिक्शा चालक यात्रियों को पिलाने के लिए रखता है आरओ का पानी

कैमूर के भभुआ में एक ऐसा ई-रिक्शा चालक है जो अपने यात्रियों के लिए रिक्शा पर आरओ का पानी रखता है. ताकि इसपर बैठने वाले यात्रियों को जब भी प्यास लगे तो पानी पी सकते हैं वह भी आरओ का शुध्द पानी. उमस भरी गर्मी में यात्रियों की जरूरत को देख उसने पानी रखना शुरू किया और अब इसी वजह से वह पूरे इलाके में फेमस हो गया है.

गौरतलब है कि जहां अन्य ऑटो वाले यात्रियों के सिर्फ बैठने और भाड़ा लेने का काम करते है तो वहीं ऑटो रिक्शा चालक संतोष चौरसिया ऐसा है जो अपने यात्रियों के लिए पानी का व्यवस्था करता है. एक दिन में चार डब्बा पानी का खर्च कर यात्रियों को पिलाता है.
संतोष का कहना है कि कोरोना के लिए लगे लॉकडाउन में जब यात्रियों को कही पानी नहीं मिल रहा था तब से अपने ऑटो रिक्शा पर पानी रखने लगे. वह भी आरओ के 20 लीटर वाला डब्बा. एक दिन में चार से पांच जार खपत होता है. यात्रियों को यात्रा के साथ शुध्द पानी फ्री में मिलता है जिससे अधिकांश लोग उसी के ऑटो पर चलना चाहते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.