Abhi Bharat

कैमूर : पूर्व नगर परिषद सभापति की चौथी पुण्यतिथि पर असहाय और बुजुर्ग महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण

कैमूर/भभुआ || पूर्व नगर परिषद सभापति भभुआ उर्मिला देवी की चौथी पुण्यतिथि पर उनके पुत्र नगर परिषद सभापति भभुआ विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने दर्जनों असहाय बुजुर्ग और गरीब महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया. वहीं अपनी माता की पुण्यतिथि पर नगर में चौतरफा विकास के लिए संकल्प लिया. इसके बाद पूर्व सभापति के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

वहीं इसपर जानकारी देते हुए भभुआ नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने बताया कि आज हमारी माता जी की चौथी पुण्यतिथि है, जिसे आज हम मना रहे हैं. उनका 2020 से 2021 अप्रैल तक कार्यकाल रहा, उस समय इनके द्वारा नगर का विकास किया जा रहा था. इसी दौरान इनके दिवंगत हो जाने से इनका सपना अधूरा रह गया. लेकिन आज उन्हीं के आशीर्वाद से मैं नगर परिषद सभापति के पद पर हूं और मैने यह संकल्प लिया है कि जो सपना मेरी माता जी ने देखा था उस सपना को मैं पूरा करके दिखाऊंगा और नगर का चौतरफा विकास करूंगा. उन्होंने कहा कि जब तक मैं अपनी मां का सपना पूरा नहीं कर देता तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, आज मैंने अपनी माता उर्मिला देवी के पुण्यतिथि पर कई शहर के कई गरीब असहाय परिवार के बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी वितरण किए हैं.

वहीं सभी बुजुर्ग महिलाओं ने पूर्व नगर परिषद सभापति के आत्मा के शांति के लिए दुआ दिया. इस मौके पर उप सभापति मंटू सिंह, पूर्व उप सभापति शाहरुख खान व विजय रावत सहित कई वार्ड पार्षद और लोग मौजूद रहें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply