Abhi Bharat

कैमूर : कमांडों ने अपनी टीम बनाकर छः सौ फ़ीट गहराई में बसे गांव में पहुंचाई खाद्य सामाग्री

कैमूर में अधौरा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कदहर कला गांव में शुक्रवार को एएसपी अभियान के बॉडीगार्ड मनीष आनंद ने खुद की टीम बनाकर 600 फ़ीट गहराई में बसे गांव के करीब 200 लोगो तक राहत सामाग्री पहुचाई है. वहीं मदद पाकर गांव वालों के चेहरे पर खुशी देखी गई. लॉकडाउन के दौरान पहली बार किसी ने गांव में राहत सामाग्री उपलब्ध कराई.

वहीं टीम के सदस्य अनुराज राज ने बताया कि मीडिया वालो द्वारा उन्हें इस गांव की जानकारी मिली जिसके बाद उनलोगो को यह प्रेरणा मिला कि लॉकडाउन में असली मदद इस गांव के लोगो की है. तब टीम बनाकर यह निर्णय लिया गया है कि गांव में मदद के लिए जायेंगे और गांव पहुँचकर लोगो की मदद की.

एएसपी अभियान के बॉडीगार्ड कमांडो मनीष कुमार ने बताया कि जब भी उन्हें फुर्सत मिलता है वे लोगों की मदद करते हैं. उनकी टीम ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लॉक डाउन में अबतक एक हजार लोगो तक राहत सामाग्री पंहुचा चुके है. अधौरा के कदहर गांव में 200 परिवार को मदद की गई. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.