कैमूर : आत्मा द्वारा चौपाल लगाकर किसानों को दी गई खरीफ खेती की जानकारी
कैमूर/भभुआ || जिले के मोकरी पंचायत के मोकरी गांव एवं कबार पंचायत के बेतरी गांव में शुक्रवार को आत्मा द्वारा खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इस चौपाल में के माध्यम से किसानों को खेती से जुड़े किसी भी विषय पर प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई.
कैमूर आत्मा के बीडीएम सुनील पटेल ने बताया गया कि मोटे अनाज की खेती से अच्छा मुनाफा होगा तथा रसायन रहित होगा, जो कि सेहत के लिए काफी अच्छा है. महुआ की रोटी और कोरो की खीर बहुत ही पौष्टिक होती है. वहीं कृषि समन्यवक अनुपम कुमार एवं दीनदयाल उपाध्याय ने बताया कि फसलों की अवधि अवधारकर के लिए मिट्टी जांच बीजों के उपचार तथा आधुनिक मंत्र जरूरी है.
वहीं किसानों को प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सत्येंद्र चौबे ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा नारियल की खेती, केला, पपीता, मिर्च तथा मधुमक्खी पालन पर आधा अनुदान है. वहां पर उपस्थित एटीएम संस्कृति, एटीएम रिंकी कुमारी तथा जन प्रतिनिधिगण सहित सैकड़ो की संख्या किसान मौजूद रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.