Abhi Bharat

कैमूर : 23 वर्षीय दीपक ने यूपीएससी की परीक्षा में लहराया परचम, पहले प्रयास में हीं लाया 769वां रैंक

कैमूर से अच्छी खबर है, जहां जिले के एक छात्र ने देश की सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी में अपना परचम लहराया है. भभुआ थाना क्षेत्र के भेकास गांव निवासी दीपक कुमार ने महज 23 साल की उम्र में पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

बता दें कि दीपक कुमार उर्फ गोलू अनुसूचित जन जाति से आते हैं, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में पहले ही अटेम्प्ट में 769वां रैंक हासिल किया है. दीपक के पिता नवादा में स्वास्थ्य प्रबंधक हैं. इस उपलब्धि के बाद उनके घर मे खुशी का माहौल है तथा आसपड़ोस के लोग भी खुशी मना रहे है और उन्हें बधाई दे रहे हैं.

वहीं दीपक ने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा भभुआ से ही हुई और स्नातक के बाद उन्होंने दो वर्ष दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की. दीपक अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर, माता-पिता और अपने गुरुजन एवं दोस्त-रिश्तेदारों को देते हुए बताते हैं कि इन सबके आशीर्वाद, स्नेह-प्यार और विश्वास की बदौलत ही यह संभव हो सका. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.