Abhi Bharat

गोपालगंज : राजोखर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पेंटिंग, रंगोली एवं फैशन शो आयोजित

गोपालगंज || जिले के राजोखर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को पेंटिंग, रंगोली एवं फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमे सलीके से ड्रेस, विभिन्न आकृतिया की पेंटिंग और लेख, गायन एवं बच्चों ने मेडल लेने का कार्य किये.

कार्यक्रम का संचालन शिक्षीका बबिता कुमारी ने किया. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन एचएम मो सल्लमुदिन तथा तुलसी पांडये ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर एचएम ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ प्राइवेट विद्यालय की तरह ड्रेस सहित सुसजित रहना, इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने से मस्तिष्क का सर्वांगीण विकास होता है. बिहार सरकार द्वारा ऐसा आयोजन इसलिए हो रहा है, ताकि बच्चे खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रचनात्मक गतिविधियों में रुचि ले सकें.

मौके पर शिक्षक पंकज कुमार राय, गीता कुमारी, रीना कुमारी, सोनी प्रवीन सहित दर्जनों शिक्षक गण एवं सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply