Abhi Bharat

गोपालगंज : बैकुंठपुर में गरीब, असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

गोपालगंज || बढ़ते ठंड के मद्देनज़र बैकुंठपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार एवं श्री हॉस्पिटल के संस्थापक विवेक कुमार के संयुक्त प्रयास से सोमवार की रात असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

कंबल वितरण के दौरान मीडिया से बात करते हुए थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों को सहायता प्रदान करना हर नागरिक का कर्तव्य है. वहीं श्री हॉस्पिटल के संस्थापक विवेक कुमार ने बताया कि उनकी संस्था हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए आगे रहती है और भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा.

बता दें कि कंबल वितरण से अचानक गिरते तापमान से गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं से ऐसे मानवीय कदम जारी रखने की अपील की. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply