Abhi Bharat

दरभंगा : पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के किशोरी क्लब के प्रशिक्षण से राज्य में बदलाव की लहर ला रहें हैं किशोर-किशोरी

कुंदन कुमार 

दरभंगा में गुरुवार को राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा ‘किशोरी क्लब’ के तहत बिहार के दो जिलों में असंख्य किशोर-किशोरियों को प्रशिक्षण दिया गया.

बता दें कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में मिले ज्ञान व अनुभवों को साथ लेकर यह किशोर-किशोरियां संपूर्ण बिहार राज्य में बदलाव की नयी लहर ला रहे है. बीते महीने में ‘किशोरी क्लब’ में प्रशिक्षित किशोर-किशोरियों का एक समूह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी मिला था. उनमें से दो किशोरियों निधि एवं कुमकुम कुमारी ने दरभंगा में संवाददाता सम्मेलन कर अपने अनुभवों को साझा किया. 

सिंहवाड़ा प्रखंड के भपुरा गांव की रहने वाली 17 वर्षीय निधि ने कहा कि वे दरभंगा के सिंघवाड़ा ब्लॉक में रहती हैं, पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के एक प्रशिक्षण सत्र का हिस्सा हैं. अन्य किशोर-किशोरियों को दिशानिर्देश करने में निधि काफी सक्रिय है. इतना ही नहीं निधि ने अपनी एक सहेली, काजल का बाल विवाह होने से रोका. काजल ने अचानक एक दिन स्कूल जाना तथा घर से बाहर निकलना बंद कर दिया. निधि ने काजल के माता पिता को समझाया की बाल विवाह न सिर्फ गलत है बल्कि गैर कानूनी भी है. अपनी मेहनत व दृढ़ निश्चय से निधि ने एक बाल विवाह होने से व एक किशोरी की जिंदगी बर्बाद होने से बचा लिया.

वहीं, कुमकुम ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्‍सा लिया. 17 साल की कुमकुम कुमारी दरभंगा के सिंघवाड़ा प्रखण्ड के कटका गांव की रहने वाली है. पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के यौन और प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े तीन दिवसीय प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के बाद कुमकुम न सिर्फ अपने गांव में बल्कि पड़ोसी गावों में भी जाकर किशोरावस्था से जुड़ी जानकारी देती हैं. जब कुमकुम ने अपने गाँव के आंगनवाड़ी केंद्र में किशोरी क्लब से जुडी बैठक करनी चाही तब उन्हें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. लेकिन कुमकुम ने हार नहीं मानी व आखिर आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को मना ही लिया. इतना ही नहीं बल्कि कुमकुम ने अपने ज्ञान के आधार पर एक महिला की जान भी बचायी. कुमकुम के ब्लॉक में एक गर्भवती महिला रहती थी जिनके ससुरालवाले चाहते थे कि उनके बच्चे की डिलीवरी अस्पताल में न होकर घर पर ही हो. कुमकुम ने न ही उन्हें मनाया बल्कि उस महिला के ससुराल वालों ने कुमकुम को धन्यवाद भी दिया.

You might also like

Comments are closed.