बेगूसराय : कंस्ट्रक्शन कंपनी के सहयोग से सदर अस्पताल में दो वेंटिलेटर और 10 बेडो वाला आईसीयू स्थापित
बेगूसराय में वैश्विक मंदी और इस महामारी के बीच कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में देश का अग्रणी कंपनी माने जाने वाले राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन ने लगभग 25 लाख रुपये की राशि दान देकर बेगूसराय सदर अस्पताल में जहां दो वेंटिलेटर दिया, वहीं 10 बेड का आईसीयू भी स्थापित करने का काम किया है. जिसका उद्घाटन बेगूसराय के सिविल सर्जन, डीएस और कंपनी के अधिकारियों के द्वारा किया गया.
बता दें कि बेगूसराय सदर अस्पताल में लाखों रुपये का सेनेटाइजर भी कंपनी के द्वारा दान में दिया गया है. कोरोना वायरस की महामारी के बीच बेगूसराय सदर अस्पताल के लिए खास रहा. कंपनी का कहना है कि कोरोना की इस महामारी से निपटने के लिए कंपनी द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके मद्देनजर ही बेगुसराय सदर अस्पताल को 25 लाख रुपया देकर वेंटिलेटर और आईसीयू की व्यवस्था कर दी है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी देशभर में आर्थिक मदद कर इस लडाई में अपना फर्ज निभा रही है.
वहीं इस संबंध में सदर अस्पताल के डीएस ने बताया कि अब तक सदर अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं थी लेकिन कंपनी के द्वारा दो बेड का वेंटिलेटर और 10 बेड की आईसीयू की व्यवस्था हो जाने से बेगुसराय के लोगों में भरोसा जागा है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.