बेगूसराय : सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए जिले के दो नागरिकों को मिला गुड सेमेरिटन का पुरस्कार
नूर आलम
बेगूसराय में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने संयुक्त रूप से सड़क दुर्घटना में लोगों को जान बचाने वाले दो व्यक्तियों को अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को प्रशस्ति पत्र, चादर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में बरौनी चकिया ओपी थाना क्षेत्र के गरीब यादव का पुत्र संजीव कुमार जिसके द्वारा चकिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 तीन मूहानी के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को निस्वार्थ भाव से उठाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर जान बचाया था. वहीं दूसरा व्यक्ति गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरैय गांव निवासी स्वर्गीय नारायण सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह ने चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदाशाहपुर गांव के पास एसएच 55 पर सड़क दुर्घटना में लोगों को उठाकर चिकित्सालय पहुंचाया था. इसके लिए दोनो को जिला प्रशासन की तरफ से गुड सेमेरिटन के रूप में सम्मानित किया गया.
वहीं जिलाधिकारी और एसपी ने जिले वासियों से अनुरोध किया कि इस तरह के दुर्घटना होने पर आप अपनी मानवीय संवेदना को दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को उठाकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा कर जान बचाने का हर संभव प्रयास करें. इसके लिए आपको ऊपर किसु प्रकार की कोई केस नहीं होगी. बल्कि आपको जिला प्रशासन के द्वारा किसी व्यक्ति को जान बचाने पर सम्मानित किया जाएगा.
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, एमभीआई गौतम कुमार, अवर परिवर्तन निरीक्षक विकास कुमार और गोपाल मिश्र मौजूद रहें.
Comments are closed.