बेगूसराय : वीर सपूत पवन पंडित का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

बेगूसराय/नावकोठी || छतौना के दिवंगत आर्मी के जवान पवन पंडित का पार्थिव शरीर एंबुलेंस से शनिवार को गांव पहुंचा. अंतिम दर्शन के लिए विभिन्न दल के राजनीतिक कार्यकर्ता एवं लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सबेरे से ही उनके आवास तथा इर्द गिर्द काफी संख्या में लोग जमें हुए थे. वे सभी अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रहे थे. दिन के लगभग चार बजे पार्थिव शरीर गांव आया.
बता दें कि लगभग डेढ किलोमीटर लंबी सैकड़ों बाइक सवार युवा अपने हाथों में तिरंगा लिए काफिला में शामिल थे. यह काफिला मंझौल से हीं साथ हो गया था. अपने प्रिय जवान के लिए घंटों इंतजार किया. शहीद पवन अमर रहे, भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंजायमान हो रहा था, सर्वप्रथम ताबूत में इनका पार्थिव शरीर इनके पैतृक आवास पर कुछ क्षणों के लिए रखा गया. इनके पार्थिव शरीर के रखने के साथ ही स्वजनों की करूण चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया. उसके बाद इनका पार्थिव शरीर पंचायत भवन परिसर लाया गया.
सर्वप्रथम जबलपुर से साथ आये सेना के जवान हवलदार एन के वर्मा, हवलदार विकास बेन ने राष्ट्रीय ध्वज पार्थिव शरीर पर प्रदान कर श्रद्धांजलि दी. उसके उपरांत स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, प्रजापति समन्वय समिति के सदस्य, विधायक प्रत्याशी रामशंकर पासवान, मुखिया प्रतिनिधि ई रंजीत कुमार पमपम, जिप प्रतिनिधि डॉ राजेन्द्र शर्मा, सरपंच शांति देवी, पूर्व मुखिया महेन्द्र महतो, जयजय राम महतो सहित कई अन्य ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. (ब्यूरो रिपोर्ट).